गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मेख गांव के सामने कासिमाबाद-कठवामोड़ मार्ग पर रविवार की रात कार सवार हमलावरों ने एक बस मालिक की कार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। बस मालिक गांव में कार खड़ी कर किसी तरह भाग गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमलावरों ने कार में रखे कागजात और 2.50 लाख रुपये लूट लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बस मालिक बृजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह परिवार के साथ बलिया के रसड़ा में परिवार संग रहते हैं। रविवार की रात में उनकी दो बस अजमेर शरीफ यात्रियों को लेकर रात 11. 30 बजे रवाना हुई है। इसके बाद वह कार से रसड़ा जा रहे थे। मेख गांव के पास कासिमाबाद-कठवामोड़ मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने पहले से हमलावरों ने एक स्कॉर्पिय...