फतेहपुर, अगस्त 28 -- फतेहपुर,संवाददाता। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ बाईपास पर अपनी बस की रखवाली कर रहे बस मालिक पर पुरानी रंजिश में हमलावरों ने हमला बोल दिया। मारपीट में उसके दांत तक तोड़ दिये। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। शहर रामगंज पक्का तालाब निवासी दिरगज पुत्र गंगादीन ने बताया कि 23 अगस्त की रात लखनऊ बाईपास पुल के नीचे बस की रखवाली कर रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते विकाश पुत्र रामऔतार, चन्द्रिका पुत्र मलखान निवासी फतेहपुर और अजय निवासी मंसूरपुर थाना हुसैनगंज लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उस पर हमला बोल दिया। हमले में उसके दो दांत टूट गए और गंभीर चोटें आईं। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। किसी तरह घरवालों को सूचना दी और इलाज कराया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि केस दर्ज किया गय...