दुमका, मई 28 -- गोपीकांदर। दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क पर कुश्चिरा लाल पुल के समीप एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अभिषेक सुपर नामक बस सड़क किनारे पलटी होते-होते बाल-बाल बच गई। बस एक पोल खंभा एवं पेड़ पर अटक जाने से नीचे बीस फीट खाई में गिरने से बच गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आईबस दुमका की ओर से बाराती को लेकर अमरापड़ा संथाल टोला जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इससे बस सड़क से नीचे उतरकर पेड़ और पोल पर अटक गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस को सुरक्षित निकालने के लिए मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...