रांची, सितम्बर 21 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के कारो नदी पुल पर रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दोपहर करीब तीन बजे सिमडेगा से रांची जा रही मंत्री नामक नन-स्टॉप बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 29 वर्षीय जयमसीह बारला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी मंगल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक जयमसीह बारला कामडारा थाना क्षेत्र के कजरा गांव निवासी थे। उनके साथ बाइक पर सवार मंगल उरांव खूंटी थाना क्षेत्र के चलागी अक्ता गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तोरपा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मंगल उरांव को सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक हुलहुंडू, रांची में मजदूरी करते थे। रविवार...