मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- सिकरहना। ढाका पचपकड़ी रोड में सोरपनिया नहर के समीप सोमवार की सुबह सरकारी बस व बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना पचपकड़ी थाना क्षेत्र की है। मृतक पचपकड़ी थाना क्षेत्र के रूपौलिया गोपी निवासी राम जायसवाल (40) व जख्मी पचपकड़ी निवासी आतीश चौधरी है। मृतक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। मृतक समय पर लोन जमा नहीं करनेवाले वाहनों की धर पकड़ करता था। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है तथा चालक को हिरासत में रखा गया है। मामले में अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बाइक से सोरपनिया चौक जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रही बस स...