नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- फोटो फाइल -- 24ईटीए10-- श्रीनगर में परिवार के साथ सीए अरविंद अग्रवाल। --------------------- परिवार संग सीए अरविंद अग्रवाल गए थे कश्मीर की यात्रा पर दस मिनट दूर रह गया था पहलगांव, परिवार सहित बच गए एटा, कार्यालय संवाददाता। एटा से कश्मीर घूमने गया परिवार पहलगाम की घटना में बच गया। जिस स्थान पर गोलियां बरसाई गई वो उससे सिर्फ दस मिनट की दूरी पर था। गाड़ी चालक ने वहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी खड़ी कर दी और आतंकी हमले के बारे में बताया। फोन पर हिन्दुस्तान को जानकारी देते हुए सीए अरविंद अग्रवाल ने बताया कि हम परिवार के साथ 17 अप्रैल को कश्मीर गए थे। पत्नी दीपिका, बेटा अनंत तथा बेटी अर्पिता साथ थी। पहलगाम जाने के लिए गाड़ी बुला ली थी। उन्होंने बताया कि हम लोग गुलमर्ग में रुके हुए थे। नाश्ता करने में काफी समय लग गया। हमें व...