बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने शहर में पानी की आपूर्ति का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड पार्षदों को अपने वार्डों में पानी की आपूर्ति पर नजर बनाए रखने को कहा है। साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत सूचना देने को कहा है। मुख्य पार्षद ने बताया कि सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में भीषण गर्मी को देखते हुए बस पड़ाव के पास चलंत पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है। इससे बस पड़ाव, थाना चौक व मुख्य बाजार में आने जाने वाली यात्राओं तथा आमजनों को सुगमता से पानी मिल रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वार्ड सदस्य त्रिपुरारी सिंह भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...