बेगुसराय, अप्रैल 21 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बारातियों से भरी बस पलटने से लभग दो दर्जन बाराती घायल हो गए। घायल बारातियों का विभिन्न निजी क्लीनिकों में इलाज किया जा रहा है। बस पलटने की सूचना से वर एवं वधू पक्ष के लोगों में अफरातफरी मच गयी। घटना गुप्ता लखमिनिया बांध पर अयोध्या के समीप हुई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात वैशाली जिले से बारात प्रखंड के अयोध्या गांव आ रही थी। कैंची मोड़ के समीप गुप्ता बांध पर बारात से लदी बस चढ़ी थी। कुछ ही देर बाद अचानक चीख पुकार मच गई। घटना में दो बारातियों की हालत गंभीर थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय भेजा गया। बताया जाता है कि वैशाली जिले के उदय कमार की शादी अयोध्या गांव के अशोक पंडित की बेटी से होने वाली थी। बारातियों से भरी बस पलटने से अफरातफरी के बीच लोगों ने तेघड़ा पुलि...