चक्रधरपुर, फरवरी 18 -- सोनुवा।गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा ईलाके में स्थित कदमडीहा पंचायत के धोबाडीहा गांव के पास मंगलवार सुबह एक लाल रंग की राहुल नामक बस पलटने गयी। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है। घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों की घायल होने की सूचना है। घटना के बाद आनन-फ़ानन में घायलों को सरकारी अस्पताल नहीं ले जाकर स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सकों के पास ले जाकर ईलाज कराया गया। जानकारी के मुताबिक राहुल नामक बस सोनुवा के देवांवीर से गोइलकेरा क्षेत्र होते हुए चक्रधरपुर तक जाती है। ज्ञात हो कि विगत कुछ माह पहले भी रात के समय इस क्षेत्र में एक यात्री वाहक छोटा हाथी वाहन पलट गया था। जिसमें घायलों का ईलाज स्थानीय स्तर पर किया गया था। इस घटना के एक दिन बाद एक घायल की मौत घर में हो गई थी। जिसके बाद शव का पोस्टम...