बदायूं, सितम्बर 4 -- बदायूं। अनियंत्रित प्राइवेट बस के पानी से भरी खंती में पलटने से घायल हुए 20 दिन के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में बुधवार को ही वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 11 यात्री घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा बुधवार शाम डहरपुर और सिमरिया के बीच हुआ। दातागंज से बदायूं आ रही प्राइवेट बस में मोहल्ला परा, दातागंज निवासी विकास अपनी पत्नी शारदा, बड़े बेटे गोपीचंद और 20 दिन के बेटे कन्हैया के साथ सहसवान स्थित ससुराल जा रहे थे। जैसे ही बस डहरपुर-सिमरिया के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में पलट गई। हादसे में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सियाराम नगर स्थित कमला मंदिर निवासी 82 वर्षीय कमलेश कुमारी पत्नी मथुरा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो ...