औरंगाबाद, जून 6 -- रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के तेमुड़ा-रफीगंज मार्ग पर दल बिगहा के पास एक यात्री बस के पलटने से आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें औरंगाबाद के सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में लटा गांव के सुरेंद्र सिंह, इटार गांव के जुदागिर मिस्त्री और उनकी पत्नी सुनीता देवी शामिल हैं, जिनका प्राथमिक उपचार रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दल बिगहा के पास सड़क जाम कर दी जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पौथू थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस तेमुड़ा से तिवारी बिगहा तक यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी दल बिगहा के पास संतुलन खोने...