गोपालगंज, अगस्त 5 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। थाने के माड़ीपुर गांव के समीप माड़ीपुर-फुलवरिया सड़क पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं को घर छोड़कर वापस लौट रही एक निजी स्कूली बस पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, चालक जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को थाना लाया। जख्मी बस चालक, मीरगंज थाने के पकड़ियार गांव निवासी वीरेश पांडेय को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक छात्र चाकू के साथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि छात्र से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...