औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- रफीगंज में रविवार को महागठबंधन की सभा के बाद कासमा रोड में एक बड़ा हादसा टल गया। सभा समाप्त होने के बाद बस पर सवार तीन युवक बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभा खत्म होने के बाद कुछ लोग तालाब के पास खड़ी बस पर चढ़ गए थे। बस की छत पर मौजूद तीन युवक उपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए, जिससे वे घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान मदनपुर प्रखंड के चांद बिगहा निवासी भोला यादव के पुत्र उत्तम कुमार, उमेश यादव के पुत्र दीपक कुमार तथा रतनपुरा गांव के लखन यादव के पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि तीनों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। ...