भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर। तमाम कोशिशों के बावजूद भागलपुर से पूर्णिया और पूर्णिया से भागलपुर आने-जाने वाली बसों के समय में कोई सुधार नहीं हो पाया है। यात्रियों ने कई बार पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से बस परिचालन को लेकर समय ठीक करने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। बस आने-जाने के समय बिना स्टॉपेज वाली जगहों पर भी चालक रोक कर सवारी को उतारने और चढ़ाने का काम कर रहे हैं। यात्री समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस मामले को लेकर यात्रियों की टीम अब डीएम से मिलने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...