गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बस पड़ाव के पास ऑटो पर सवार यात्रियों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की है। घटना के बाद हंगामा हो गया। सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत किया। बताया जाता है कि बबलू सिंह नामक युवक एक ऑटो वाले से पैसा मांगा। इसी को लेकर पहले ऑटो वाले से बबलू का विवाद हुआ और उसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और ऑटो पर सवार यात्रियों के साथ भी वह उलझ गया तथा मारपीट हो गया। ऑटो चालक जहां बबलू पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा रहा था। वहीं ऑटो पर सवार महिलाओं ने अभद्र व्यवहार करने तथा नगदी, मोबाइल व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर नगर थाना के सअनि प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर श...