गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बस पड़ाव के बाहर स्थित एक गुमटी में चोरी की घटना घटी है। चोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी निवासी सोनू यादव की गुमटी में हुई है। सोनू ने बताया कि रविवार को वह अपने रिश्तेदार के यहां सूर्याही पूजा में गया हुआ था। इस वजह से गुमटी नहीं खोल सका। रविवार व सोमवार को गुमटी बंद थी। मंगलवार सुबह जब वह अपना गुमटी खोलने आया तो देखा कि गुमटी के पल्ला में लगी छिटकनी को उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने उसके गुमटी से गला समेत 1500 रुपये के केक, बिस्कुट, कुरकुरे आदि चोरी कर ली है। गला में एक चांदी का सिक्का भी था, जिसे चोरी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...