गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के निकट शुक्रवार रात बाइक सवार से मोबाइल छिनतई की घटना घटी है। हालांकि भुक्तभोगी द्वारा नगर थाना में मौखिक सूचना दी गयी है पर अब तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। बताया जाता है कि रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक से दो युवक जा रहे थे। इसी दौरान बस पड़ाव के पास उन्हें अचानक अज्ञात युवक ने रोक लिया और मारपीट कर मोबाइल छिन लिया। इसके बाद अज्ञात युवक वहां से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...