कानपुर, नवम्बर 27 -- चौबेपुर। चौबेपुर के कुशलपुरवा गांव निवासी राम चंद्र का बेटा वीर कुशवाहा छोटी बहन पल्लवी को लेकर चौबेपुर कस्बा बाजार गए थे। सामान खरीदने के बाद बाइक से लौट रहे थे। तातियागंज के पास अल कंपनी की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोट आ गईं। पुलिस ने दोनों घायलों को पास के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। एक्सरे से पता चला कि वीर के पैर की हड्डी टूटी है। पल्लवी को भी काफी चोट आई है। चौबेपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने पर बस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बस चालक का नाम, पता कंपनी से जुटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...