छपरा, नवम्बर 22 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य सड़क पर स्थित हरपुर कोठी के पास शनिवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही आनंद रथ ट्रेवल्स की बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस मोटरसाइकिल को करीब दो सौ मीटर तक घसीटती हुई ले गई। इससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस सेवा और एम्बुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा...