गाजीपुर, जून 4 -- खानपुर। थाना क्षेत्र के बाजार स्थित निजी बस ने मैजिक पर लदे बास-बल्ली को टक्कर मार दी। इससे वाहन सड़क पर पलट गया। चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होते देखकर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। सरवरपुर गांव निवासी 41 वर्षीय महेंद्र और 29 वर्षीय रिंकू मैजिक पर औड़िहार से बास- बल्ली लादकर एक मकान की सेंटरिंग के लिए हिसामपुर जा रहे थे। खानपुर बाजार के थोड़ा पहले ही थे कि तभी चंदवक से आ रही तेज रफ्तार चंदन बस ने टक्कर मार दी। जिससे मैजिक सड़क किनारे पलट गई। घटना में दोनों चालक और खलासी घायल हो गए, वहीं उसमें लदा पूरा सामान सड़क पर गिरकर बिखर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...