आरा, नवम्बर 15 -- शाहपुर। थाना क्षेत्र के सहजौली गांव के पास एक बस ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया। घायल बाइक सवार शुभम श्रीवास्तव (28 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि शुभम श्रीवास्तव अपनी बाइक से एक दुकान से निकल रहा था, तभी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...