मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- साहेबगंज। नवलपुर बल्थी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे दारोगा कुणाल कुमार ने पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया थाने के रुलही निवसी मंगरु दास के पुत्र दिलखुश कुमार (25), रवि पटेल के पुत्र देशराज कुमार (15) को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों मुजफ्फरपुर जा रहे थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...