बरेली, मई 7 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। हाइवे पर प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों रिश्तेदारी में दावत खाकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। गांव ठिरिया खेतल में सोमवार शाम को राम भरोसे के पुत्र सोनू की शादी का रिसेप्शन था। पड़ोसी पप्पू के दामाद धर्मवीर और सत्यपाल के दामाद देवराज निवासी उमरसिया थाना कैंट दावत खाने गए थे। दावत खाकर दोनों बाइक से रात में घर लौट रहे थे। 1:00 बजे ठिरिया खेतल पम्प के सामने हाइवे वा बरेली से आई प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। धर्मवीर एवं सत्यापाल गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया। बस और बाइक कब्जे में ले ली। चालक बस छोड़कर भाग गया। धर्मवीर और देवराज दोनों चचेरे-तहेरे साढू हैं। मीरगंज में सोमवार की रात में...