बदायूं, सितम्बर 20 -- बदायूं। उसैहत कस्बे में शुक्रवार सुबह कटरा चौराहे के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे बैठे गोवंश के बछड़े को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बछड़ा घायल हो गया। राष्ट्रीय बजरंग दल नगर महामंत्री हिमांशु पंडित पुत्र चंद्रप्रकाश बताया कि वह घर से कटरा तिराहे की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि बस का चालक तेज रफ्तार और लहराते हुए वाहन चला रहा था और अचानक बछड़े को कुचलकर भाग निकला। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद रोहित पाल और विपिन राठौर ने घायल बछड़े को प्राथमिक उपचार दिलाने की व्यवस्था की। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर थाना उसैहत पहुंचे और बस चालक पर मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...