गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड पर शनि मंदिर के पास 19 जुलाई दोपहर को रोड पर खड़ी किशोरी को निजी बस ने टक्कर मार दी। बस का पहिया किशोरी के पैर पर चढ़ गया। पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के भाई ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहुल गार्डन कालोनी निवासी सुनील की छोटी बहन नेहा तीन सप्ताह पहले किसी कार्य से दिल्ली सहारनपुर रोड पर गई थी। वह रोड पर शनि मंदिर के सामने से खड़ी थी तो निजी बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान बस का अगला पहिया उनके पैर पर चढ़ने से वह घायल हो गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक बस समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामले की सूचना घायल के परिजनों को देकर उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के भा...