प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- कुंडा, संवाददाता। बीमार मां को देखने अस्पताल जा रहे रोडवेजकर्मी की कार में निजी बस ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार रोडवेज चालक और अधिकारी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। लखनऊ में परिवहन निगम के चीफ एकाउंटेंट संजीव कांत की मां बीमार है। उनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। संजीव कांत अपनी मां को देखने लखनऊ गोमती नगर निवासी रोडवेज बस चालक 50 वर्षीय राजेंद्र अवस्थी के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे। लालगोपालगंज के पास हाईवे पर तेज रफ्तार निजी बस ने कार में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...