मुजफ्फर नगर, मई 3 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी राजकुमार पुत्र सोनी शनिवार की सुबह अपनी ई-रिक्शा लेकर खतौली बाजार जाने के लिए निकला। राजकुमार की रिक्शा में गांव निवासी सीटू पुत्र मंगते व कमरूरीदन पुत्र कासिम भी बैठ गए। गंगनहर के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आई एक स्कूल की बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा तो क्षतिग्रस्त हुई साथ ही उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों का उपचार डाक्टर के पास कराया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...