कन्नौज, जुलाई 29 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कनौली गांव के सामने सवारी भर के जा रहे ई-रिक्शा को बस चालक ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। उसमें बैठीं सवारियां भी ई-रिक्शा के नीचे दब गईं। रिक्शा पलटने से चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने छह दबीं सवारियों को निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। सोमवार को ई-रिक्शा चालक इंदरगढ़ से सवारियां भरकर तिर्वा आ रहा था। जिसमें लगभग छह सवारियां बैठी थीं। कुछ सवारियां तिर्वा में स्थिति दौलेश्वर धाम के शिव मंदिर में जल चढ़ाने आ रही थीं। कनौली के पास पीछे से आ रहे बस चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट कर सड़क के नीचे गिर गया। जिसमें बैठीं सवारियों रिक्शा के नीचे दब गईं चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर दबी स...