रिषिकेष, दिसम्बर 4 -- देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह करीब छह बजे की है। घायल की पहचान 51 वर्षीय योगेंद्र सिंह निवासी दिलशान, मोदीनगर, यूपी के रूप में हुई है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल हादसों के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...