हरदोई, दिसम्बर 15 -- बिलग्राम। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर चांदपुर गांव के पास सोमवार को एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार 10 लोग गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को आनन-फानन में बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया गया कि अधिकांश यात्री मजदूरी, पढ़ाई या शिक्षण कार्य के लिए माधौगंज की ओर जा रहे थे। चांदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया। सीएचसी में डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जांच के बाद आजाद और राजेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर पाए जाने पर उन्हें बेहतर उपचार के ल...