मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मधुबन। मधुबन-फेनहरा मार्ग पर बुधवार की सुबह हरदिया पुल के पास बस व टेम्पो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में टेम्पो सवार फेनहरा थाने के चुन्नु पंडित,गुलशन कुमारी व हीरालाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.इंद्रजीत कुार ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। बस फेनहरा से मधुबन की ओर व टेमपो मधुबन से फेनहरा की ओर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...