गोपालगंज, अप्रैल 12 -- फुलवरिया । एक संवाददाता। फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजिरवां कला बाजार में गुरुवार को बस चालक से मारपीट कर 40,000 रुपए लूटने की घटना सामने आई है। घायल चालक चंदन यादव निवासी टणवां (सीवान) ने श्रीपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के भीम यादव और संदीप यादव को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। चालक के मुताबिक वह चौमुखा विजयीपुर निवासी कंडक्टर नीतीश राजभर के साथ विजयीपुर से मीरगंज जा रहे थे। मंजिरवां बाजार के पास आरोपितों ने अचानक बस रोक ली और मारपीट करने लगे। कंडक्टर से दो दिन के चालान का 40,000 भी लूट लिया। विरोध करने पर चालक की बायीं आंख में गंभीर चोट आई और कंडक्टर भी घायल हो गया। फुलवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...