श्रावस्ती, जनवरी 24 -- श्रावस्ती। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को परिवहन निगम की बसों की जांच की गई। श्रावस्ती मार्ग पर परिवहन निगम के 10 से अधिक बसों को रोककर बस के चालकों व परिचालको को सड़क सुरक्षा नियमों को बताया गया। जिसमें बसों में रेट्रो रिफ्लेक्ट्रिव टेप लगाना, स्पीड लिमिट में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाना, मानक से अधिक सवारियों बैठाकर वाहन न चलाना, बसों को पार्किंग एरिया में ही पार्क करना, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करना आदि नियमों का पालन करने को कहा गया। परिवहन अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने कहा कि सुरक्षा का ध्यान रख कर वाहन चलाने से रास्ता सुगम होगा और सभी लोग सकुशल घर पहुंच जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...