दरभंगा, जनवरी 12 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के महादेई निवासी रामसागर पासवान के पुत्र रमनजी पासवान बस दुर्घटना में घायल हुए और सैफई में उनका इलाज किया गया। उन्होंने मोबाइल फोन पर बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस चालक की लापरवाही से बस डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गई। रमन ने बताया कि गत 10 जनवरी की रात के करीब 11 बजे दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि बस दिल्ली से कुशेश्वरस्थान के लिए खुली थी। घटना बस चालक के बीड़ी पीने के दौरान संतुलन बिगड़ने से हुई है। उन्होंने बताया कि उनका बैग व उसमें रखे रुपए सहित सभी सामान बस में ही रह गये। सैफई अस्पताल में उनका बेहतर इलाज हुआ। इसके बाद उन्होंने ट्रेन से घर आने की बात कही है। कहा कि शिवगंगा ट्रैवल्स नामक वाहन से यह दुर्घटना हुई है। रमन के पिता राम सागर पासवान ने बताया कि मेरा लड़का बस दुर्घटना में...