हापुड़, अगस्त 19 -- सड़क हादसे में मृतक अर्जुन के भाई ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला बुलंदशहर थाना नरसैना के गांव बुगरासी निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को अपने भाई अर्जुन कुमार और गांव के सौरभ के साथ पिकअप में गेंदें के फूल लेकर गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 सरस्वती अस्पताल के फ्लाईओवर पर पहुंचे तो हापुड़ से आ रही रोडवेज बस ने तेजी व लापरवाही से पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे भाई अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...