गिरडीह, फरवरी 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के एक बस चालक की मौत इलाज के दौरान यूपी के प्रयागराज में हो गई। बस चालक की मौत के बाद उसका शव रविवार को गिरिडीह पहुंचा। मृतक बस चालक बंटी राम देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो का रहनेवाला है। दरअसल, वह बस लेकर प्रयागराज गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बंटी को इलाज के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजन उसका शव लेकर गिरिडीह आये और बस मालिक के घर जाकर मुआवजा की मांग की। बंटी सामंतो नामक बस चलाता था। जेएलकेएम के लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर बस मालिक से वार्ता की गई और इसके बाद चार लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...