लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ। रोडवेज में संविदा बस चालकों के लिए 110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 75 पास हुए। अब इन चालकों की कानपुर में फिर से बस चलाने की परीक्षा होगी। उसमें पास होने के बाद नियुक्ति के लिए आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। रोडवेज में मौजूदा समय में लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी के लिए 200 संविदा बस चालकों की आवश्यकता है। इसके लिए अवध बस डिपो में मंगलवार और बुधवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए शिविर लगाया गया। दोनों दिनों में मिलाकर 110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। बुधवार को इनसे बस चलवा कर टेस्ट लिया गया, जिसमें से 75 ने टेस्ट पास कर लिया। रोडवेज के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिन 75 अभ्यर्थियों ने टेस्ट पास किया है, उनका एक बार फिर कानपुर में टेस्ट लिया जाएगा। उसे पास करने के बाद उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बताया क...