सिमडेगा, मार्च 3 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पिड़ियापोछ तलमंगा ग्राम में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत बस चलाए जाने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। बताया गया कि प्रखंड के बेलकुबा से भाया बोलबा होते हुए सिमडेगा तक बस चलाया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि सुनील टोप्पो ने बताया कि सेवा के चालू होने से प्रखंड के लोगों को बहुत ही सहूलियत मिली है। विशेषकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग वर्ग के लोग, बीमार व्यक्तियों को खासकर नि:शुल्क सेवा मिलने से ग्रामीण काफी राहत महसूस कर रहे हैं। सुनील टोप्पो की अगुवाई में गांव के लोगों ने ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलाए जा रहे तमाम बस कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...