बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- स्याना संवाददाता। बुलंदशहर स्टेट हाइवे पर चिंगरावठी चौकी के समीप शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 40 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अचानक सड़क किनारे खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्याना की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार वाहन अचानक सड़क पर आ गया। टक्कर से बचने के लिए चालक ने बस को साइड में मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन अचानक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बस ...