फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज बस अड्डे पर खाली पड़े काउंटर पर राजस्थान परिवहन निगम की बस खड़ी होने पर जमकर हंगामा हुआ। बात बढ़ी तो राजस्थान परिवहन निगम के चालक के साथ स्थानीय डिपो के एक कर्मचारी ने हाथापाई कर दी। इससे बस अड्डे पर मौजूद यात्री सहम गए। रोडवेज बस अड्डे पर बसों के खड़े होने के लिए काउंटर बनाए गए है। काउंटर पर बोर्ड भी लगाए गए है कि कहां के लिए किस काउंटर पर बस खड़ी होगी। लेकिन रोडवेज की 70 फीसदी बसें काउंटर छोड़कर इधर उधर खड़ी होती है। बस अड्डे पर अन्य प्रदेशों से भी यहां बसें पहुंचती है। बुधवार को राजस्थान परिवहन निगम की बस तीन बजे के आसपास यहां पहुंची। बस अड्डे पर खाली पड़े काउंटर पर राजस्थान परिवहन निगम की बस चालक ने बस को खड़ा कर दिया। इस पर यहां मौजूद एक कर्मचारी काउंटर पर पहुंचा और उसने र...