इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- बकेवर। आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे पर चन्द्रपुरा तिराहे पर रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय पिकअप पलट गई। उन्नाव के असवा दाऊदखेड़ा निवासी कुलदीप कुमार पुत्र अर्जुन सिंह अपनी पिकअप से कानपुर से बैंकट कंपनी का खान पान का माल क्रेटों में लेकर इटावा आ रहा था। उसी समय नेशनल हाईवे पर चंद्रपुरा तिराहे पर एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर दोनों लाइनों के बीच डिवाइडर पर जाकर पलट गई। जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन मंगवाकर हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...