सासाराम, सितम्बर 12 -- दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिनारा बरांव पथ पर शुक्रवार को हीरो शोरूम के पास बस के धक्के से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिला की सिकरहटा थाना अंतर्गत सिकरौल गांव निवासी स्व. धनु सिंह के 72 वर्षीय पुत्र रामसकल सिंह के रूप में हुई है। बातया जाता है कि वृद्ध दिनारा दवा कराने के लिए आए थें। दवा लेने के बाद बरांव रोड में अपने रिश्तेदारी में मुलाकात करने जा रहे थें। तभी बस चालक ने पीछे से धक्का मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...