बक्सर, फरवरी 16 -- बक्सर। सदर प्रखंड के दलसागर के समीप रविवार को बस के धक्के से परसिया गांव निवासी गोवर्धन पाठक के 26 वर्षीय पुत्र सोनू पाठक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार शाम साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...