मिर्जापुर, जून 20 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहराकला गांव के पास बस व बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रामा सेंटर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार व 28 वर्षीय धुल्लुर बाइक से अपने खेत पर जा रहे थे। गुरुवार की शाम औराई से मिर्जापुर आ रही बस ने मुजेहरा कला गांव के पास बाइक में टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...