सोनभद्र, जून 6 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी-बीजपुर मार्ग पर कारीडांड असनहर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह बस के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। बभनी के बचरा सेमरिया गांव से अपने घर चैनपुर वापस लौट रहे थे। बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राधाकिसुन पुत्र रामजतन तथा 45 वर्षीय फूलचंद पुत्र रामदेव शुक्रवार की सुबह बचरा सेमरिया गांव से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे कारीडांड असनहर मोड़ के पास पहुंचे बभनी की तरफ से बीजपुर की ओर जा रही निजी बस ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरबी 112 को दी। सूचना पर पहुंची 112 ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद राधाकिसुन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अधीक्षक ...