भदोही, मई 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर मार्ग के नरउर बॉर्डर के पास हनुमान नगर से लौट रहे लालचंद 69 निवासी कठौता थाना गोपीगंज गंभीर रूप से घायल हुए। घायल को इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लालचंद अपने घर से नाती के साथ बाइक पर हनुमान नगर से कठौता को वापस हो रहे थे कि रास्ते में नरउर के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनके नाती अभय राज 19 पुत्र सुजीत कुमार को मामूली चोटें आईं। घायलों को तत्काल स्थानीय नागरिकों ने एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया। जहां लालचंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताते चले चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...