जौनपुर, सितम्बर 29 -- बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ पर रविवार की दोपहर रोडवेज बस के धक्के से घायल एक वृद्ध की जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के रसवदिया गांव निवासी 62 वर्षीय संतोष कुमार यादव कलिंजरा मोड़ पर ऑटो से उतरकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक रोडवेज ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों व पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...