आजमगढ़, जून 24 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी जनपद के चौबेपुर के समीप बस के छत से गिरकर घायल खलासी की इलाज के दौरान रविवार की रात को मौत हो गयी। मौत की खबर से कम्हरियां गांव में कोहराम मच गया। तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ राज प्राइवेट बस पर खलासी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। उक्त बस मऊ जिले के मधुबन बाजार से चिरैयाकोट, खरिहानी होते हुए वाराणसी के लिए प्रतिदिन चलती है। परिजनों का कहना है कि रविवार की देर शाम जब उक्त बस वाराणसी जिले के चौबेपुर के पास यात्री को उतारने के लिए बस रूकी थी। बस के खलासी चंद्रशेखर बस के छत पर चढ़ कर यात्री का सामान उतार रहा था। अचानक पैर फिसल जाने से वह बस से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक ने चंद्रशेखर को इलाज के लिए वाराणसी के कबीर चौरा स्...