मधेपुरा, नवम्बर 10 -- सिंहेश्वर, निज संवाददातासिंहेश्वर- पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से साईिकल सवार वृद्ध की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ कर जमकर मारपीट की। जख्मी बस चालक को पुलिस निगरानी में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया की केटोन बुढ़ावे निवासी 55 वर्षीय राधे ठठेरी साईिकल से सिंहेश्वर बाजार जाने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही बुढ़ावे पुल के निकट सिंहेश्वर से विरपुर जा रही आनंद बिहार नामक बस अनियंत्रित हो गयी। बस की ठोकर से साईिकल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस सड़क से नीचे गड्ढे में चले गई। वहां सड़क किनारे मट्टिी में धसने से सभी यात्री बालबाल बच गए। इस बीच ग्रामीणों ने घायल राधे को आनन- फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कर...