समस्तीपुर, जून 22 -- विभूतिपुर, निसं। दलसिंहसराय- सिंघियाघाट पथ में थाना क्षेत्र के दाहू चौक के निकट एसएच 88 पर बस की ठोकर से एक 10 बर्षीय बालक जख्मी हो गया। बालक के जख्मी होने की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बाइक से बस का पीछा करते हुए खदेड़कर सिंघियाघाट में घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बस चालक और खलासी की की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कर पूछताछ के लिए दो लोगों को थाना लाया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी चालक हाजीपुर निवासी रामबाबू राय(55) और खलासी वैशाली जिले के महिसौर निवासी रामवृक्ष दास(57) का उपचार सीएचसी में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि पिटाई से चालक का सिर फुट गया है तथा मुंह और जबड़े में जख्म है। उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। वही दूसरी ओर घायल बालक कल्याणपुर दक्षिण वार्ड एक निवासी और दाहू चौक के चाय नाश्...